भारत पर मंडराया चैंपियंस ट्रॉफी 2021 की मेजबानी गंवाने का खतरा, ICC ने शुरू की नए मेजबान की तलाश

भारत पर 2021 चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है, आईसीसी ने शुरू की नए मेजबान की तलाश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 10, 2018 10:54 IST

Open in App

भारत 2021 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी गंवा सकता है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इस चैंपियंस ट्रॉफी को कहीं और आयोजित कराने के विकल्प तलाश रही है। अगर ऐसा होता है तो ये भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए एक बड़ा झटका होगा। आईसीसी ये कदम भारत सरकार द्वारा इस ट्रॉफी के लिए टैक्स में छूट न देने के बाद उठाने पर विचार कर रही है। 

हालांकि आईसीसी का कहना है कि वह और बीसीसीआई टैक्स छूट देने के लिए भारत सरकार से बात कर रहे हैं। आईसीसी का कहना है कि भारत में आईसीसी के इवेंट्स के लिए टैक्स में छूट नहीं दी जाती है जबकि दुनिया भर में बड़े खेल आयोजनों के लिए टैक्स में छूट देने का चलन है।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है, 'बोर्ड ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि  भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट्स को लेकर भारत सरकार टैक्स में छूट नहीं देती है, इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई की कोशिशें जारी हैं। दुनिया भर में बड़े खेल इवेंट्स के लिए टैक्स में छूट देने का चलन है।' 

आईसीसी ने कहा है, 'बोर्ड इस बात पर सहमत हो गया है कि बीसीसीआई के समर्थन से आईसीसी मैनेजमेंट भारत सरकार से बातचीत जारी रखेगी। लेकिन इसके साथ ही आईसीसी मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के लिए समान टाइम जोन वाले वैकल्पिक मेजबान देशों की तलाश के लिए भी कहा है।' 

साथ ही आईसीसी ने जून 2017 में पूर्ण सदस्य का दर्जा प्राप्त अफगानिस्तान और आयरलैंड के लिए फंड में बढ़ोतरी की भी घोषणा की है।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीआईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या