Ind vs Win: रोहित की ऐतिहासिक पारी के बाद भारत ने विंडीज को 71 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय टीम ने विंडीज को दूसरे टी-20 में 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

By सुमित राय | Published: November 06, 2018 10:34 PM

Open in App

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने विंडीज को दूसरे टी-20 में 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना पाई।

क्रीज पर टिक नहीं पाया विंडीज का कोई बल्लेबाज

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और डेरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर को पार नहीं कर पाया। ब्रावो के अलावा कीमो पॉल ने 20, कार्लोस ब्रेथवेट ने नाबाद 15 और शिमरोन हेटमायेर ने 15 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, खलील यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली।

रोहित शर्मा ने की चौके-छक्कों की बारिश

इससे पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत दो विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रोहित ने दिवाली से एक दिन पहले चौके और छक्कों से धूमधड़ाका करके यहां मौजूद 50 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर 61 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने शिखर धवन (41 गेंदों पर 43 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 123 रन जोड़े जबकि केएल राहुल (14 गेंदों पर नाबाद 26 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए केवल 28 गेंदों पर 62 रन की अटूट साझेदारी की।

सावधानी से खेलते हुए धवन-रोहित ने किया धमाका

रोहित ने शुरू में सतर्कता बरती, लेकिन जल्द ही अपने असली तेवर दिखाने शुरू कर दिए। धवन ने कप्तान के साथ पूरी लय दिखाई और पहले दस ओवर में स्कोर 83 रन पर पहुंचा दिया। यह स्कोर तब बना जबकि ओशेन थॉमस ने पहला ओवर मेडन किया और पहले चार ओवर के बाद स्कोर 20 रन था। रोहित ने थॉमस को ही निशाना बनाया जो लगातार 145 किमी रफ्तार से गेंद कर रहे थे। जब वह पारी का तीसरा ओवर करने के लिए आए तो रोहित की आंख जम चुकी थी। इस धाकड़ बल्लेबाज ने उनकी 149 किमी की रफ्तार वाली गेंद को छक्के के लिए भेजा, जबकि धवन ने इसी ओवर में दो चौके जड़े। थॉमस के इस ओवर में 17 रन बने।

रोहित-धवन ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने नियमित कप्तान विराट कोहली (2102) को पीछे छोड़ा। इसके साथ टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए। जब वह 24 रन पर थे तब खरी पेयरे ने रोहित को जीवनदान भी दिया। धवन ने भी 20वां रन बनाते ही टी20 में 1000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन को भी 28 रन के निजी योग पर कीमो पॉल ने जीवनदान दिया। वह न सिर्फ सीधा कैच लेने में नाकाम रहे, बल्कि गेंद को चौके के लिए जाने से भी नहीं रोक पाए। रोहित ने पारी के आखिरी ओवर में विरोधी कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट पर लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया। इस बीच रोहित ने दूसरे चौके से टी20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक पूरा किया जो कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकॉर्ड है। रोहित के बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के नाम टी20 क्रिकेट में तीन शतक है।

रोहित ने सबसे ज्यादा बार बनाए 50 से ज्यादा स्कोर

रोहित ने इस प्रारूप में 19वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। कोहली 18 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। रोहित अपने पूरे रंग में थे और भाग्य भी उनके साथ था। बाए हाथ के स्पिनर फाबियान एलेन पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद रोहित को फिर जीवनदान मिला। इस बार गेंदबाज ने ही उनका मुश्किल कैच छोड़ा। इसी ओवर में हालांकि निकोलस पूरण ने धवन का कैच लेने में गलती नहीं की जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माकार्लोस ब्रेथवेटक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या