ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ फाइनल में इंडिया-बी की जीत में चमके मयंक अग्रवाल-मनीष पांडे, शुभमन ने खेली लाजवाब पारी

इंडिया-बी की ओर से श्रेयष गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 50 रन देकर तीन विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2018 16:29 IST

Open in App

बेंगलुरु, 29 अगस्त: इंडिया-बी ने चार टीमों वाले क्वॉड्रैंगुलर सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया-ए को हराकर खिताब जीत लिया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंडिया-बी के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने आसानी से 36.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया-बी की ओर से शुभमन गिल (66 नाबाद) और कप्तान मनीष पांडे (73 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीत पक्की की।

शुभमन ने 84 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, मनीष ने 54 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्कों के साथ आतिशी पारी खेली। इंडिया-बी की शुरुआत थोड़ी मुश्किलों वाली रही जब केवल 13 रन बनाकर विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन रिटायर्ड हर्ट हो गये। हालांकि, इसके बाद शुभमन के साथ खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए दमदार पारी खेली। 

मयंक 67 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों के साथ 69 रन बनाकर एश्टन एगर के शिकार हुए। हालांकि, तब तक इंडिया-बी ने 110 रन बना लिये थे। मयंक के बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचा कर ही दम लिया।

इससे पहले टॉस हारकर इंडिया बी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47.5 ओवर में 225 पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से डी आर्की शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाये। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरे ने 53 रनों की पारी खेली। 

इंडिया-बी की ओर से श्रेयष गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 50 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल, नवदीप सैनी और दीपक हुड्डा को भी दो-दो सफलता मिली। जलज सक्सेना ने एक विकेट हासिल किया।

इस वनडे सीरीज में दो और टीमें इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए की टीमें भी थी। हालांकि, फाइनल में इंडिया-बी और ऑस्ट्रेलिया-ए पहुंचने में सफल रहे। इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच बुधवार को ही तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में इंडिया-ए ने 124 रनों से जीत हासिल की। इंडिया-ए ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 275 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 37.1 ओवर में केवल 151 रनों पर सिमट गई।

भी दमदार रही और मयंक अग्रवार के साथ खेलते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 20.2 ओवरों में 110 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल 

टॅग्स :मयंक अग्रवालमनीष पाण्डेशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या