Ind A Vs NZ A: भारतीय टीम 323 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड खराब शुरुआत के बाद संभला

टिम सेफर्ट ने अभी तक 140 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में आठ बार गेंद सीमा रेखा के पार करायी है।

By भाषा | Updated: December 1, 2018 20:27 IST

Open in App

वांगारेई (न्यूजीलैंड): भारत-ए को तीसरे अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन 323 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड-ए ने शनिवार को टिम सेफर्ट के नाबाद अर्धशतक से तीन विकेट पर 121 रन बना लिये। भारत ने चार विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया, हालांकि टीम ने छह विकेट महज 75 रन के अंदर गंवा दिये। 

न्यूजीलैंड के लिये लोकी फर्गुसन (88 रन देकर चार विकेट) और डग ब्रेसवेल (78 रन देकर पांच विकेट) ने मेहमान टीम के तीन-तीन विकेट चटकाये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ए 17.2 ओवर में 50 रन तक दो विकेट गंवा चुकी थी लेकिन सेफर्ट (नाबाद 55 रन) और जीडी फिलीप्स (27) ने तीसरे विकेट के लिये 59 रन की भागीदारी कर टीम को संभाला।

सेफर्ट ने अभी तक 140 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में आठ बार गेंद सीमा रेखा के पार करायी। स्टंप तक आर रविंद्र (05) सेफर्ट के साथ दूसरे छोर पर डटे थे। न्यूजीलैंड ए की टीम अब भी 202 रन से पिछड़ रही है और उसके सात विकेट बाकी हैं। 

इससे पहले भारत-ए की पारी में शुभमान गिल शुरूआती दिन अर्धशतक से तीन रन से पीछे थे, उन्होंने अपने स्कोर में 15 रन जोड़े और 76वें ओवर में फर्गुसन को विकेट दे बैठे। वहीं वी शंकर (71) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 78वें ओवर में फर्गुसन की गेंद पर पवेलियन लौट गये। इससे भारत ए ने 275 रन तक छह विकेट गंवा दिये। इस तेज गेंदबाज ने फिर के गौतम (01) का विकेट भी झटक लिया। 

केएस भारत (47) ने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें सहयोग नहीं मिला। ब्रेसवेल ने भारत ए के विकेटकीपर बल्लेबाज को आउट करने से पहले मोहम्मद सिराज (शून्य), रजनीश गुरबानी (शून्य) को पवेलियन भेजा।

टॅग्स :शुभमन गिलन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या