भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मैच रोमांचक दौर में, आखिरी दिन जीत के लिए 199 रनों की जरूरत

भारत ए को आखिरी दिन जीत के लिए 199 रन और चाहिए जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं।

By भाषा | Updated: September 4, 2018 20:13 IST

Open in App

बेंगलुरू, 4 सितंबर: भारत-ए को दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 262 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में टीम ने मंगलवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 63 रन बनाए। 

मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है जहां भारत ए को आखिरी दिन जीत के लिए 199 रन और चाहिए जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 25 और पहली पारी में नाबाद 91 रन बनाने वाले अंकित बावने छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले तीन छक्के और दो चौके की मदद से 28 रन बनाये। 

पहली पारी के आधार पर 31 से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के 87 और उस्मान ख्वाजा के 40 रन की मदद से 292 रन बनाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी भी की। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मार्नुस लाबुसचागने के 37 रन के अलावा माइकल नेसेर और क्रिस ट्रीमैन ने 25-25 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए पहली पारी में आठ विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में भी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 77 रन देकर तीन विकेट लिये। कुलदीप यादव और कृष्णप्पा गौतम को दो-दो सफलता मिली जबकि नवदीप सैनी को एक विकेट मिला। 

टॅग्स :मयंक अग्रवालकुलदीप यादवऑस्ट्रेलियाउस्मान ख्वाजाश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या