IND vs ZIM: हरारे में कराहते रहे बल्लेबाज, सुंदर ने नहीं किया रहम, उखाड़ फेंके 3 विकेट

India Won by 23 Runs: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके, वहीं उनके साथी गेंदबाज आवेश खान ने 2 विकेट झटके और खलील अहमद ने 1 विकेट लिया, भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में 23 रनों से हराकर सीरिज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

By संदीप दाहिमा | Updated: July 10, 2024 20:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs ZIM Scorecard: भारत 23 रनों से तीसरा टी20 मैच जीताIndia Won by 23 Runs: भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में 23 रनों से हराकर सीरिज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

India Won by 23 Runs: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके, वहीं उनके साथी गेंदबाज आवेश खान ने 2 विकेट झटके और खलील अहमद ने 1 विकेट लिया, भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में 23 रनों से हराकर सीरिज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ अर्धशतक लगाने से चूक गए और 49 रन पर आउट हो गए, वहीं ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत की और 36 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं टीम इंडिया ने 20 ओवर में 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत जल्दी-जल्दी अपने विकेट गवाए और 39 रन तक आधी टीम आउट हो गई, लेकिन इसके बाद क्लाइव मडांडे और डियोन मायर्स ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और स्कोर को 110 रन पहुंचा दिया, इसके बाद मडांडे ने 26 गेंद में 37 बनाकर आउट हो गए और मायर्स ने अर्धशतक लगाया, इसके बाद 49 गेंद में 65 बनाकर मायर्स आउट हो गए, वहीं जिम्बाब्वे की पूरी टीम 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और भारत 23 रनों से तीसरा टी20 मैच जीत गया।

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाशुभमन गिलयशस्वी जायसवालऋतुराज गायकवाड़वॉशिंगटन सुंदर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या