खराब फॉर्म से जूझ रहे धोनी को मोदी के मंत्री ने दी ये बड़ी सलाह, फिर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

By सुमित राय | Published: October 25, 2018 12:59 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धोनी के आउट होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने धोनी को रिटारमेंट की सलाह दे दी। इसके बाद फैंस ने बाबुल सुप्रियो को जमकर ट्रोल किया और उनको रिटारमेंट लेने के लिए बोल दिया।

धोनी के आउट होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, 'धोनी आज जिस तरह से आउट हुए हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। उनका बड़ा फैन होने के बावजूद मेरे दिमाग के किसी हिस्से में ये ख्याल आता है कि उन्हें अब अपने बारे में खुद जज कर यह तय करना चाहिए कि क्या अब गुडबाय कहने का समय आ गया है। मुझसे असहमति जताने के लिए आपका स्वागत है।'

बाबुल सुप्रियो के इस ट्वीट का कुछ लोगों ने समर्थन किया, लेकिन ज्यादातर लोगों को लगा कि धोनी अब भी वनडे क्रिकेट के लिए बेहतर विकल्प हैं और उनके फैंस ने बाबुल सुप्रियो को ट्रोल कर दिया।

धोनी के एक फैन ने कहा, 'तब तो महंगाई सहित अन्य मोर्चे पर विफल मोदी सरकार को भी रिटायरमेंट दे देना चाहिए।' वहीं एक अन्य फैन ने कहा, 'खुद के प्रदर्शन की बात करो @msdhoni की बात मत करो उन्हें जब लगेगा वह संन्यास ले लेंगे किसी की जी हुजूरी करने की जरूरत नहीं है उनको।'

बता दें कि भारत और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम के डी.वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर विराट कोहली की (नाबाद 157 रन) और अंबाती रायुडू (73) की शानदार पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की टीम भी 50 ओवरों में शाई होप (नाबाद 123 रन) और शिमरोन हेटमायेर (94) की पारी के बाद सात विकेट गंवाकर 321 रन ही बना सकी। यह पहला मौका है, जब कोहली की कप्तानी ने भारतीय टीम ने वनडे में टाई मैच खेला है।

टॅग्स :एमएस धोनीबाबुल सुप्रियोभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या