IND Vs WI: केएल राहुल और अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत केएल राहुल और अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 11, 2022 18:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होनी है।इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे, सभी मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।केएल राहुल और अक्षर पटेल की जगह टीम में रितुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू हो रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज से उप-कप्तान केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं। ये जानकारी बीसीसीआई की ओर से दी गई है।

दरअसल, राहुल 9 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। वहीं, अक्षर पटेलहाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं। दोनों खिलाड़ी अब चोट में सुधार के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक इन दोनों की जगह पर टीम में रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने हैं। पहला मुकाबला 16 फरवरी को जबकि दूसरा 18 फरवरी को खेला जाएगा। तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा।

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से भी बाहर हैं। बताते चले कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत चुकी है। कोविड के चलते वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए। वहीं टी20 सीरीज के मैच में कोलकाता में आयोजित किए जाने हैं।

टॅग्स :केएल राहुलभारत Vs वेस्टइंडीजबीसीसीआईअक्सर पटेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या