ईडन गार्डेंस पर मिले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, कई मुद्दों पर चर्चा, तस्वीरें वायरल

IND vs WI: भारत पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भी खिताब का प्रबल दावेदार था लेकिन लीग चरण से ही बाहर हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 15, 2022 21:17 IST2022-02-15T21:15:22+5:302022-02-15T21:17:51+5:30

IND vs WI Sourav Ganguly, Rahul Dravid Meet two legends Indian Cricket Eden Gardens India vs West Indies 1st T20I See Pic | ईडन गार्डेंस पर मिले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, कई मुद्दों पर चर्चा, तस्वीरें वायरल

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Highlightsआस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व से पहले भारत का कार्यक्रम व्यस्त है।मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा की अगुआई में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं।पूर्व संध्या पर कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डेंस में मिले।

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की टीम ईडन गार्डेंस पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कल भिड़ेगी। इस बीच बीसीसीआई ने एक फोटो शेयर की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सौरव गांगुली और पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डेंस में मिले।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच द्रविड़ की एक तस्वीर साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, "जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज ईडन गार्डेंस में मिले थे।"

गांगुली और द्रविड़ कई साथ कई साल खेले हैं। जूनियर क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से लेकर एक ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने और फिर भारत के लिए एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने तक, गांगुली और द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे यादगार पलों का हिस्सा रहे हैं।

पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 424 मैच खेले हैं, जिनमें से द्रविड़ 369 मैच का हिस्सा थे। अंतरराष्ट्रीय करियर का 90% के करीब है। गांगुली और द्रविड़ के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया।

Open in app