नई दिल्लीः भारत ने पारी घोषित कर दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली और रन आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने 10वें टेस्ट शतक पूरा किया। साई सुदर्शन कल अपने पहले टेस्ट शतक से 13 रनों से चूक गए, जबकि नीतीश रेड्डी और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों ने आज तेज़ गति से बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 500 के पार पहुँचाया। घरेलू टेस्ट मैचों में गिल का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन से आगे निकल गए।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित कर दी। भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) ने शतक जबकि साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।