IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए बनाए सर्वाधिक रन, फिर भी इस बात से निराश हैं रोस्टन चेज

रोस्टन चेज ने वेस्टइंडीज की ओर से 48 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 8 विकेट खोकर 189 रन बना लिए हैं।

By भाषा | Updated: August 24, 2019 15:59 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज इस बात से निराश हैं कि भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उन्होंने अपना विकेट 48 रन पर गंवा दिया और वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की सलाह के साथ न्याय नहीं कर सके। घरेलू टीम ने श्रृंखला से पहले शिविर में लारा और वेस्टइंडीज के एक अन्य बल्लेबाज रामनरेश सरवन के साथ अभ्यास किया।

चेज ने कहा, ‘‘मैंने श्रृंखला से पहले लगे शिविर में काफी कड़ा अभ्यास किया। मैंने सरवन और लारा के साथ काम किया। मैंने इन शिविरों में जो चीज सीखी, उनमें अच्छी शुरूआत के बाद इसे बड़ी पारी में तब्दील करना भी शामिल थी। मैं निराश हूं कि मैं इस तरह आउट हो गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंदबाजी में भी बेहतर कर सकता था। मेरा काम एक छोर पर कसी गेंदबाजी करना था। मैं खुद में सुधार कर सकता हूं। मुझे अगली बार बेहतर करने की उम्मीद है। ’’ इस ऑल राउंडर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पहली पारी में कई विकेट सस्ते में गंवा दिये।चेज ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि पिच भारतीय टीम के लिये पहले बल्लेबाजी करने के लिये आसान थी। हमारे कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन उन्होंने आसानी से अपने विकेट गंवा दिये। हमारे अब दो विकेट बाकी हैं। ’’

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमब्रायन लारावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या