IND Vs WI 5th T20: आखिरकार टीम इंडिया को सीरीज में 3-2 से मात मिली। वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की। पहली बार भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराया है। निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज और रोमारियो शफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मौके का फायदा नहीं उठा सके। वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती। अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है।
कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापीस करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर की, लेकिन खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में लड़खड़ा गए। सूर्यकुमार यादव (61 रन) के श्रृंखला में दूसरे अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाये।
पिच पर स्ट्रोक्स लगाना आसान नहीं था, फिर भी सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद) व निकोलस पूरन (47 रन,35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की।