IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को दिया 266 रनों का लक्ष्य, अय्यर ने बनाए सर्वाधिक 80 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दस विकेट खोकर 265 रन बनाए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2022 17:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देपंत ने खेली 54 गेंदों में 56 रनों की पारीपंत-अय्यर की 110 रनों की साझेदारी

IND vs WI 3rd ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दस विकेट खोकर 265 रन बनाए। 

अय्यर ने खेली सर्वाधिक 80 रनों की पारी

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। श्रेयस ने 111 गेंदो का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। इसके अलावा भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 54 गेंदों में 56 रन बनाए। अपनी पारी ने बायें हाथ के बल्लेबाज ने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। 

पंत-अय्यर की 110 रनों की साझेदारी

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत का पहला और दूसरा विकेट 16 रनों पर गिर गया था। पहले कप्तान रोहित शर्मा (13) आउट हुए, तो उसके बाद विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (10) भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 48 रन पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पंत और अय्यर की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने 110 रनों की साझेदारी की।

वॉशिंगटन और दीपक चाहर की अहम पारियां

पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी जल्दी में दिखे। महज 6 रन बनाकर वे आउट हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर आए और वे खेल के अंत तक जमे रहे। आखिरी पचासवें ओवर की आखिरी गेंद में वे आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। दीपक चाहर ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दीपक ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने 38 गेंदों में 38 रन बनाए।  

जेसन होल्डर ने लिए चार विकेट

वेस्ट इंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शिराज को अपना शिकार बनाया।

टॅग्स :टीम इंडियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमवनडे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या