IND vs WI, 2nd T20I: तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा टी20 करियर का पहला अर्धशतक, 41 गेंद पर बनाए 51 रन

तिलक वर्मा के अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पांड्या के 27 रनों के योगदान से टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए और विपक्षी टीम को 153 रनों का लक्ष्य दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: August 7, 2023 13:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देवर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेलीवर्मा के अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पांड्या के 27 रनों के योगदान दियापहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए

IND vs WI, 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। बायें हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। 

भारतीय बल्लेबाज ने ऐसे समय में यह अर्धशतक लगाया जब भारतीय टीम ने 18 रनों के भीतर अपने 2 विकेट खो दिए थे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (1) के आउट हो जाने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। बिना दबाव के उन्होंने आक्रामक पारी खेली। 

20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी 22 गेंदों में 39 रनों पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। नवोदित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए उम्मीद की किरण थे। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह पर 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत खेल जीतने में असफल रहा। टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके।  

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि टीम की शुरूआत खराब रही। वर्मा के अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पांड्या के 27 रनों के योगदान से टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए और विपक्षी टीम को 153 रनों का लक्ष्य दिया।

टॅग्स :टीम इंडियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटी20हार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या