IND vs SLW: श्रीलंका ने पहलीबार जीता महिला एशिया कप का खिताब, खिताबी भिड़ंत में भारत को 8 विकेट से हराया

श्रीलंका की इस जीत में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता की अर्धशतकीय पारी अहम रही, जिससे श्रीलंका ने गत चैंपियन द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: July 28, 2024 18:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने गत चैंपियन द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कियाश्रीलंका की इस जीत में कप्तान चमारी अट्टापट्टू (61 रन) और हर्षिता (नाबाद 69 रन) की अर्धशतकीय पारी अहम रहीस्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 165 रन बनाए थे

IND vs SLW, Final: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला एशिया कप टी20 का खिताब जीत लिया है।  मेजबान टीम ने फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर पहलीबार यह खिताब जीता। श्रीलंका की इस जीत में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता की अर्धशतकीय पारी अहम रही, जिससे श्रीलंका ने गत चैंपियन द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

पहला विकेट दूसरे ओवर में खोने के बाद दोनों ने श्रीलंका को न केवल शुरुआती झटके से संभाला बल्कि तेजी से रन बनाकर भी अपने तेवर दिखाए। अट्टापट्टू ने 43 गेंदों में 9 चौके और 2 झक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली तो वहीं हर्षिता ने 51 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 9 रन बनाकर गेम को फिनिश किया। उनकी इस नाबाद अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान के आउट होने के बाद कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़े। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को एकमात्र विकेट मिला। 

इससे पहले स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 165 रन बनाये। मंधाना ने 47 गेंद की अपनी पारी 10 चौके की मदद से 60 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (16) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से 41 रन रन जोड़े। 

जेमिमा ने 16 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाये। आखिरी ओवरों में रिचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 165 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के साथ एक छक्का लगाया। श्रीलंकाई गेंदबाज कविशा दिलहारी ने दो सफलता अर्जित की। उनके अलावा कप्तान अट्टापट्टू, सचिनी निसनसाला और प्रबोधिनी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। 

टॅग्स :एशिया कपश्रीलंकाभारतटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या