IND vs SL: नए हेड कोच गौतम गंभीर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 27 जुलाई से शुरू होगी सीरीज, जानें कार्यक्रम

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर मीडिया को संबोधित करेंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 22, 2024 10:26 IST2024-07-22T10:24:41+5:302024-07-22T10:26:13+5:30

IND vs SL New head coach Gautam Gambhir will hold press conference live today series will start from July 27 | IND vs SL: नए हेड कोच गौतम गंभीर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 27 जुलाई से शुरू होगी सीरीज, जानें कार्यक्रम

नए हेड कोच गौतम गंभीर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Highlightsनए हेड कोच गौतम गंभीर आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंसगौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर मीडिया को संबोधित करेंगेपहली बार बातचीत में टीम की भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे

Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर  मीडिया को संबोधित करेंगे। गंभीर के कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका में T20I टीम की कप्तानी के लिए चुना गया। श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27, 28 और 30 जुलाई को पल्लेकेले में होने वाले तीन टी20 मैचों के साथ होगी। इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन वनडे मैच होंगे।

माना जा रहा है कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद मीडिया के साथ पहली बार बातचीत में टीम की भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। गंभीर के युग के शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम में बदलावों की शुरुआत भी हो गई है। हार्दिक पंड्या कप्तानी की रेस से बाहर हो गए हैं। टी20 और वनडे में  उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है। माना जा रहा है कि टेस्ट में भी ये जिम्मेदारी गिल को ही दी जाएगी। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को 4-1 से टी20 सीरीज में जीत दिलाई।

गंभीर अपनी नई सपोर्टिंग स्टाफ की टीम भी बना रहे हैं। अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट 27 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं। नायर ने भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। डोशेट नीदरलैंड के लिए एक हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर थे। इन दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ मिलकर काम किया है और उनके सहायक कोच के रूप में आने की संभावना है।

गंभीर ने बीसीसीआई को गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार और एल बालाजी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल के नाम सुझाए थे। माना जा रहा है कि मोर्न मोर्कल को यह भूमिका मिल सकती है। विनय और बालाजी केकेआर में गंभीर के साथ जुड़े हैं। मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में काम किया है।
मोर्कल पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी थे।

Open in app