IND vs SL 2nd T20I: श्रीलंका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से की बराबरी, 16 रनों से इंडिया को हराया

श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 रनों का स्कोर खड़ा किया था और भारत को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 190/8 रन ही बना सकी।  

By रुस्तम राणा | Published: January 05, 2023 10:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 रनों का स्कोर खड़ा किया थाइसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट खोकर कुल 20 ओवर में 190 रन ही बना सकीसूर्य कुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने आतिशी पारी खेलकर भारत को खेल में बनाए रखा था

IND vs SL 2nd T20I: श्रीलंका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत 16 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 रनों का स्कोर खड़ा किया था और भारत को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 190/8 रन ही बना सकी।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। 57 रनों पर भारत ने अपने 5 विकेट खो दिये थे। लेकिन सूर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल ने आतिशी पारी खेलकर भारत को खेल में बनाए रखा। पटेल ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा और 65 (31 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी 36 गेंदों में 51 रन बनाए।   

श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने एक ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मधुशनाका और रजीथ को भी दो-दो विकेट मिले। जबकि हसरंगा और करुणारत्ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

वहीं श्रीलंका की ओर से कप्तान शनाका ने सिर्फ 22 गेंद में छह छक्कों और दो चौकों से नाबाद 56 रन की पारी खेली और चमिका करूणारत्ने (नाबाद 11) के साथ चार ओवर में 68 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। मेंडिस ने इससे पहले 31 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 52 रन और पथुम नसिंका (33) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। चरित असलंका ने भी 19 गेंद में चार छक्कों से 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शिवम मावी ने चार ओवर में 53 जबकि अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में 37 रन लुटाए। भारतीय गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी जो इससे जाहिर होता है कि टीम ने सात नोबॉल और चार वाइड फेंकी।

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद मेंडिस और निसंका ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इससे पहले भारत ने मुंबई में पहला टी20 मैच 2 रनों से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 

 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमटीम इंडियाटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या