IND vs SA: विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 47 गेंदों में अपनी 76वीं फिफ्टी जड़ी। रन मशीन कोहली ने पिछले मैच में 135 रनों की शतकीय पारी खेली थी। अगर भारतीय स्टार बल्लेबाज की पिछली तीन ODI पारियां देखें तो 74*(81), 135(120), 50*(47) हैं।
कोहली ने ODI में 13 बार लगातार तीन या उससे ज़्यादा पारियों में 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं (अभी चल रही पारी भी शामिल है)। इस फॉर्मेट में उनके बाद सबसे ज़्यादा 11 बार रोहित शर्मा ने ऐसा किया है, और उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 10 बार ऐसा किया है। फिफ्टी लगाने के साथ ही कोहली भारत में 6 हजार 5 सौ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।