भारत क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में महज 275 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहली पारी के आधार पर 326 रन की लीड बना ली है।
बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली और टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक जमाया।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम को 53 रन के स्कोर तक 5 झटके लग चुके थे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (31) और फाफ डुप्लेसिस (64) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल दिया।
इसके बाद केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर (44) ने शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। केशव महाराज ने 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को 4, जबकि उमेश यादव को 3 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगिसो रबादा और एरिक नॉर्टजे।