साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पहला और दूसरा विकेट 117 रनों पर गिरा। टीम इंडिया के दोनों विकेट साउथ अफ्रीका के लुंगी नगिडी ने एक के बाद एक झटके। उन्होंने पहले 60 रन बनाकर खेल रहे मयंक अग्रवाल को 40वें ओवर की दूसरी गेंद में एलबीडब्ल्यू किया तो इसी ओवर की तीसरी गेंद में पुजारा को आउट किया। बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने रक्षात्मक खेलते हुए पीटरसन को कैच थमा दिया और शून्य पर चलते बने।
राहुल और अग्रवाल के बीच हुए 101 रनों की ओपनिंग साझेदारी
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शुरूआत से सकारात्मक अंदाज में बैटिंग करते दिखे। उन्होंने अपनी पारी में 123 गेंदे खेली और 9 चौके लगाए। इससे पहले उन्होंने 89 गेंदों में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अग्रवाल ने उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी। दोनों मिलकर 35वें ओवर में 101 रनों की साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की 100+ की तीसरी ओपनिंग साझेदारी
दक्षिण अफ्रीका में 21 टेस्ट में भारत के लिए यह तीसरी 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले साल 2006-07 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के बीज 153 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। फिर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी साल 2010-11 में 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
केएल राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी
खबर लिखे जाने तक अर्धशतक बनाकर टीम के उप कप्तान केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने 128 गेंदों अपनी टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी जड़ी है। वहीं दूसरी छोर से कप्तान विराट मोर्चा संभाले हुए हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है।