Video: 99 के स्कोर पर बल्लेबाज को मिला जीवनदान, कैच होने के बाद भी नहीं होता आउट

शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 108.51 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की नाबाद पारी खेली।

By सुमित राय | Updated: January 30, 2018 12:02 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए ICC Under-19 World Cup के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत में भारतीय टीम मे उपकप्तान शुभमन गिल का अहम योगदान रहा।

शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली। यह शुभमन की इस वर्ल्ड कप में पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन हाफ सेंचुरी लगाई थी। शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 108.51 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। शुभमन ने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए। शुभमन को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

99 के स्कोर पर मिला जीवनदान

शुभमन एक बार फिर इस टूर्नामेंट में शतक लगाने से चूक जाते अगर उनको 99 के स्कोर पर कैच ना छूटा होता। मैच की आखिरी गेंद पर शुभमन स्ट्राइक पर थे, तब उन्होंने मोहम्‍मद मूसा की गेंद पर लॉन्‍ग ऑफ पर हवा में शॉट खेला, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैच छोड़ दिया। (यह भी पढ़ें: ICC U19 WC: पाक के खिलाफ इस इंडियन ने ठोका शतक, KKR इस पर लगा चुकी है बड़ा दांव)

कैच हो जाता तो भी आउट नहीं होते शुभमन

मैच की आखिली गेंद पर शुभमन का कैच पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ दिया, लेकिन अगर वह कैच ले भी लेता तो शुभमन आउट नहीं होते। क्योंकि अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। उस समय शुभमन 99 के स्कोर पर खेल रहे थे और इस गेंद पर उन्होंने भागकर 2 रन ले लिया। (यह भी पढ़ें: U19WC INDvsPAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला)

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

शुभमन गिल इस आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले भारतीय भी हैं। विराट ने 2008 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 73 गेंद में शतक लगाया था और 2016 में नामिबिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने 82 गेंद पर शतक लगाया था। वहीं शुभमन गिल ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 93 गेंद में शतक लगाया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपशुभमन गिलअंडर19 वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या