IND vs NZ T20: दूसरे टी20 मुकाबले में टूटा दो साल पुराना रिकॉर्ड, 239 गेंदों में नहीं लगा एक भी छक्का

सीरीज के दूसरे मुकाबले में बिना छक्का लगे दोनों पारियों को मिलाकर कुल 239 गेंदें फेंकी गईं। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में बिना छक्के के 238 गेंदें फेंकी गई थीं।  

By रुस्तम राणा | Updated: January 30, 2023 14:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देइससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में बिना छक्के के 238 गेंदें फेंकी गई थींमुकाबले में स्पिनर्स का रहा बोलबाला, दोनों पारियों में स्पिन गेंदबाजों की तरफ से 30 ओवर फेंके गएसीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला 1-1 से बराबर की

IND vs NZ, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक दो साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल, यह रिकॉर्ड था- पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगने का। यानी दोनों पारियों में बल्लेबाजों ने एक भी छक्का नहीं लगाया। मुकाबले में बिना छक्का लगे दोनों पारियों को मिलाकर कुल 239 गेंदें फेंकी गईं। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में बिना छक्के के 238 गेंदें फेंकी गई थीं।  

आंकड़ें - एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक गेंदें जहां कोई छक्का नहीं लगा

239 गेंदें -  भारत बनाम न्यूजीलैंड, लखनऊ 2023*238 गेंदें - भारत बनाम न्यूजीलैंज, मीरपुर 2021223 गेंदें - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कार्डिफ 2010207 गेंदे - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो आरपीएस 2021

स्पिनर्स ने डाले 30 ओवर

लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला यहां तक रहा कि दोनों पारियों में स्पिन गेंदबाजों की तरफ से कुल 30 ओवर फेंके गए। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 13 ओवर और न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर्स ने 17 ओवर फेंके। यह किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पिनर्स द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर्स हैं। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच का था। 2012 में मीरपुर में हुए उस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 28 ओवर स्पिनर्स द्वारा डाले गए थे। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने 17 ओवर फेंके। यह किसी एक टीम के स्पिनर्स द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फेंके गए तीसरे सबसे ज्यादा ओवर्स हैं।

एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम द्वारा स्पिन के सर्वाधिक ओवर

18 ओवर्स, जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 201018 ओवर्स, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो आरपीएस 201217 ओवर्स, भारत बनाम न्यूजीलैंड 2023*

भारत ने 6 विकेट से जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर की

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के खेली जा रही 3 टी20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने यह मुकाबला जीता और श्रृंखला 1-1 से बराबर की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।  

टॅग्स :टीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या