India vs New Zealand Score, World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसी वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था। अपेक्षाओं के भारी दबाव पर भारत को खरा उतरना होगा। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों की मुश्किल चुनौती
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा। आखिरी में केएल राहुल ने ताबड़तोड़ रन बनाए जिसके दम पर भारतीय टीम ने 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया। अब न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों की मुश्किल चुनौती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत -- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड-- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट