IND vs NZ: ईश सोढ़ी की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, 3 विकेट लेकर रचा इतिहास

भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में ईश सोढ़ी ने केएल राहुल (39), श्रेयस अय्यर (1) और शिवम दुबे (12) को आउट किया।

By सुमित राय | Updated: January 31, 2020 15:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देईश सोढ़ी ने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया।ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ 17 विकेट पूरा कर लिया।

भारत के खिलाफ वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने नया इतिहास रच दिया और किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ईश सोढ़ी ने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया और भारत के खिलाफ 17 विकेट पूरा कर लिया। इसी के साथ उन्होंने टिम साउदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो पाकिस्तान के खिलाफ 17 विकेट ले चुके हैं।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

ईश सोढ़ी - भारत के खिलाफ 17 विकेटटिम साउदी - पाकिस्तान के खिलाफ 17 विकेटमिशेल सैंटनर - इंग्लैंड के खिलाफ 16 विकेट

इस मैच में ईश सोढ़ी ने केएल राहुल (39), श्रेयस अय्यर (1) और शिवम दुबे (12) को आउट किया। ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान के उमर गुल (11) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

टॅग्स :ईश सोढ़ीभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटिम साउदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या