India vs New Zealand Live score, World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सूर्या और शमी की टीम में वापसी हुई है।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड के लिए डेरियल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।
शतक से चूके लेकिन कोहली की 'विराट' पारी ने दिलाई भारत को जीत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। कोहली ने 95 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड-- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट