IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: स्पिनर्स जाल में फंसे कीवी?, 2002, 2013 और 2025, 12 साल बाद चैंपियन

IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: 2002, 2013 के बाद 2025 में भारत विजेता बना। 12 साल चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बना।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 9, 2025 22:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score:  श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है।

IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। 2002, 2013 के बाद 2025 में भारत विजेता बना। 12 साल चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बना।

IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का स्कोर-

न्यूजीलैंड पारी:

विल यंग पगबाधा बो वरुण 15

रचिन रविंद्र बो कुलदीप 37

केन विलियमसन का और बो कुलदीप 11

डेरिल मिचेल का शर्मा बो शमी 63

टॉम लैथम पगबाधा बो जडेजा 14

ग्लेन फिलिप्स बो वरुण 34

माइकल ब्रेसबेल नाबाद 53

मिचेल सेंटनेर रन आउट 8

नैथन स्मिथ नाबाद 0

अतिरिक्त : 16 रन

योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन

विकेट पतन : 1-57 , 2-69 , 3-75 , 4-108 , 5-165 , 6-211 , 7-239

गेंदबाजी:

शमी 9 0 74 1

पंड्या 3 0 30 0

चक्रवर्ती 10 0 45 2

कुलदीप 10 0 40 2

अक्षर 8 0 29 0

जडेजा 10 0 30 1

भारत पारी:

रोहित शर्मा स्ट लैथम बो रविंद्र 76

शुभमन गिल का फिलिप्स बो सेंटनेर 31

विराट कोहली पगबाधा बो ब्रेसवेल 1

श्रेयस अय्यर का रविंद्र बो सेंटनेर 48

अक्षर पटेल का ओराउकी बो ब्रेसवेल 29

केएल राहुल नाबाद 34

हार्दिक पंड्या का और बो जैमीसन 18

रविंद्र जडेजा नाबाद 9

अतिरिक्त : आठ रन

योग : 49 ओवर में छह विकेट पर 254 रन

विकेट पतन : 1-105 , 2-106 , 3-122 , 4-183 , 5-203 , 6-241

गेंदबाजी:

जैमीसन 5 0 24 1

राउरकी 7 0 56 0

स्मिथ 2 0 22 0

सेंटनेर 10 0 46 2

रविंद्र 10 1 47 1

ब्रेसवेल 10 1 28 2

फिलिप्स 5 0 31 0

केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

टॅग्स :टीम इंडियाचैंपियंस ट्रॉफीआईसीसीरोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या