IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Score: बीच मैच में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका?, केन विलियमसन बाहर, क्षेत्ररक्षण नहीं

IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: केन विलियमसन 11 रन बनाकर कुलदीप यादव को रिटर्न कैच देकर आउट हुए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 19:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक मीडिया विज्ञप्ति के दौरान यह जानकारी दी। IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे।IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: अभी यह पता नहीं चला है कि वह कितने समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।

IND vs NZ Live, Champions Trophy 2025 Final Score: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की जांघ की मांसपेशियों में बल्लेबाजी के दौरान खिंचाव आ गया और वह भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक मीडिया विज्ञप्ति के दौरान यह जानकारी दी। मार्क चैपमैन उनकी जगह फील्डिंग कर रहे हैं । विलियमसन 11 रन बनाकर कुलदीप यादव को रिटर्न कैच देकर आउट हुए। अभी यह पता नहीं चला है कि वह कितने समय तक मैदान से बाहर रहेंगे।

स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को रविवार को भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया । डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े ।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला । न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत करते हुए दस ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे । छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिये आये वरुण ने विल यंग को पवेलियन भेजा ।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया । कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा जब उनकी गुगली सीधे स्टम्प पर जा लगी । इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाये थे ।

उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था । अगले ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन का रिटर्न कैच लपककर न्यूजीलैंड को सबसे करारा झटका दिया । न्यूजीलैंड ने 12 . 2 ओवर में 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे । भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण का कीवी टीम सामना नहीं कर सकी और अगली 81 गेंद में कोई चौका नहीं लगा।

ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप को लांग आफ पर छक्का लगाकर इस दबदबे को तोड़ा। यदा कदा सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कुलदीप और वरूण को पिच से काफी सहायता मिली । वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने रफ्तार के सहारे कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया ।

भारतीय स्पिनरों ने 38 ओवर डाले और सिर्फ 144 रन दिये । वरुण ने फिलिल्स को आउट करके पांचवें विकेट की 57 रन की साझेदारी तोड़ी । फिलिप्स उनकी गुगली का शिकार हुए । दूसरे छोर पर मिचेल इक्के दुक्के रन लेकर स्कोर को आगे बढ़ाते रहे और 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया ।

उन्होंने 46वें ओवर में शमी को दो चौके लगाये और ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी भी की । शमी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा और कवर्स में रोहित ने उनका कैच लपका । न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 50 रन बनाये ।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीकेन विलियम्सनटीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमदुबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या