IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: श्रेयस, हार्दिक और वरुण ने मैच छीना?, मिचेल सेंटनर ने कहा-भारत के पास चार स्पिनर और 10 में से 9 विकेट झटके...

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गयी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 3, 2025 09:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देहमने जितना सोचा था उससे अधिक टर्न मिल रहा था।अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी।बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस टूर्नामेंट में अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी। भारत ने बीच के ओवरों में बेहतर नियंत्रण दिखाया। श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जितना सोचा था उससे अधिक टर्न मिल रहा था। भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गयी।’’

हम जिस विकेट के खिलाफ उतरे थे, यह उससे धीमा विकेट था। हम जानते थे कि मैच कभी भी पलट सकता है। भारत ने मीडिल में शानदार प्रदर्शन किया और मैच छीन लिया। श्रेयस ने शानदार पारी खेली और अंत में हार्दिक ने कमाल का काम किया। आईसीसी मैच में डेब्यू करने वाले वरुण ने कमाल की गेंदबाजी की और बेखौफ होकर गेंद डाली।

उन्होंने चार शानदार स्पिनर उतारे और सभी ने मिलकर 10 में से 9 विकेट झटके। हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना महत्वपूर्ण था और यह देखना अच्छा था। हमारा अगला गेम लाहौर में है, जहां हेनरी कमाल करेंगे। (दक्षिण अफ्रीका का सामना करने पर) कुछ गति और उछाल वाले विकेटों पर, उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटीम इंडियावरुण चक्रवर्तीश्रेयस अय्यररवींंद्र जडेजाअक्सर पटेलकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या