जसप्रीत बुमराह के करियर में पहली बार हुआ ऐसा, अपने नाम कर लिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 10 ओवर में 64 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए।

By सुमित राय | Updated: February 8, 2020 12:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देलगातार तीसरा वनडे मैच है जब बुमराह ने कोई विकेट नहीं लिया है।जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले 63 वनडे मैचों में 104 विकेट झटके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रनों पर रोक दिया, लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 64 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। यह लगातार तीसरा वनडे मैच है जब बुमराह ने कोई विकेट नहीं लिया है और यह उनके करियर में पहली बार हुआ है।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 10 ओवर में 53 रन दिए थे और कोई विकेट हासिल नहीं किया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए वनडे मैच में 10 ओवर में 38 रन दिया था, लेकिन कोई विकेट नहीं झटक पाए थे।

जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले 63 वनडे मैचों में 104 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 59 विकेट दर्ज है, जबकि 12 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 62 विकेट चटकाए हैं।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या