IND vs NZ CT 2025 Final: दुबई में 25 साल बाद फिर से बनेंगे चैंपियन?, विल यंग बोले-रोहित शर्मा टीम की ये कमी, ऐसे देंगे मात, हथियार तैयार

IND vs NZ CT 2025 Final: विल यंग ने कहा ,‘हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे।’  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 13:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देगेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखाखेलने की शैली को देखा और हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है।

IND vs NZ CT 2025 Final: भारत के हाथों ग्रुप चरण में मिली हार से अविचलित न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को उम्मीद है कि उनकी टीम रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठा सकेगी। यंग ने डेवोन कोंवे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने आईसीसी से कहा ,‘हम ग्रुप चरण की हार से काफी कुछ सीखे हैं। खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने, लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा।’

उन्होंने कहा ,‘उनके खेलने की शैली को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा।’ 32 वर्ष के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं और मैच के दिन जो टीम अच्छा खेल जायेगी, वही जीतेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है ।

लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखती।’ यंग ने कहा ,‘हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे।’ न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले नैरोबी में भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।

यंग ने कहा ,‘25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा। उस समय मैं आठ साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरुआत ही हुई थी। मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण हुआ , स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाये। उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे।’

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमदुबईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या