IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: राहुल द्रविड़-गौतम गंभीर की अलग शैली?, रोहित शर्मा ने कहा-मनमुताबिक परिणाम प्राप्त करना एक शानदार अहसास, देखें वीडियो

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था। मैं इन वर्षों में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 10, 2025 09:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देआक्रामक शैली से खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था।जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन का समर्थन प्राप्त होना चाहिए। मैंने पहले राहुल (राहुल द्रविड़) भाई से बात की और अब गौती (गौतम गंभीर) भाई से भी।

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी दफा आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कहा कि मुकाबले में नतीजा अपने हक में होना शानदार अहसास है। फाइनल में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अपने मनमुताबिक परिणाम प्राप्त करना एक शानदार अहसास है। आक्रामक शैली से खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन का समर्थन प्राप्त होना चाहिए। मैंने पहले राहुल (राहुल द्रविड़) भाई से बात की और अब गौती (गौतम गंभीर) भाई से भी। मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था। मैं इन वर्षों में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं। ’’

विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, ‘‘यह अद्भुत रहा है, हम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे। अद्भुत युवाओं के साथ खेलना बहुत अच्छा लगा। वे भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं। इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए उत्सुक होते हैं।

खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग अलग मैच में आगे बढ़ना होता है। ’’ कोहली ने कहा, ‘‘मैं इन युवाओं से बात करने की कोशिश करता हूं, अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं। जब आप जाते हैं तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं।

गिल, श्रेयस, राहुल ने कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं। टीम अच्छे हाथों में है। ’’ केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘संयम रखना अहम था, खुश हूं कि इस बार ऐसा कर सका। मैंने पांच में से तीन मैच में ऐसी ही परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है। शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ’’ 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीरोहित शर्माराहुल द्रविड़केएल राहुलगौतम गंभीरजय शाहआईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या