Ind vs NZ, 4th T20: चौथे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण हुए बाहर

विलियम्सन चोट के कारण चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।

By सुमित राय | Updated: January 31, 2020 11:54 IST

Open in App

भारत के खिलाफ वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान के विलियम्सन चोट के कारण चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि केन विलियम्सन को तीसरे टी20 मैच के दौरान डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगी थी। इस कारण वह भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। वह बे ओवल में श्रृंखला के अंतिम खेल के लिए उम्मीद करेंगे। केन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी चौथे टी20 में टीम की कप्तानी करेंगे।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पांच मैचों टी20 सीरीज गंवा चुकी है और भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत ने ऑकलैंड में खेले पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :केन विलियम्सनटिम साउदीभारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या