IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बाहर हुए तीन बड़े खिलाड़ी

भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों में बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बैटिंग और बल्लेबाजी में कमाल करने वाले रविंद्र जडेजा शामिल हैं। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2021 10:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीनों भारतीय खिलाड़ी कानपुर टेस्ट में हुए थे चोटिलआज केएस भरत को मिल सकता है टेस्ट में डेब्यू करने का मौका

मुंबई: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीज दूसरा और फाइनल टेस्ट खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी। भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों में बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बैटिंग और बल्लेबाजी में कमाल करने वाले रविंद्र जडेजा शामिल हैं। 

कानपुर टेस्ट में लगी थी तीनों खिलाड़ियों को चोट

ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी उंगली में चोट लगी थी। उनकी ये चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है, जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है। वहीं जडेजा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी, स्कैन कराने के बाद पता चला कि सूजन है। इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा रहाणे कानपुर टेस्ट में हुई हैमस्ट्रिंग के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।  

 

इस खिलाड़ी का हो सकता है आज टेस्ट डेब्यू

आज के मैच में विराट कोहली भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि फैंस को जिज्ञासा ये है कि चोटिल खिलाड़ी की जगह कौन-कौनसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उम्मीद की जा रही है कि केएस भरत को आज टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 

11:30 बजे होगा दोनों टीमों के बीच टॉस

बता दें कि रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया है। आउट फील्ड गीली है। इस कारण मैच में देरी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस टेस्ट मैच का टॉस 11:30 बजे होगा और पहली गेंद 12 बजे फेंकी जाएगी।   

टॅग्स :टीम इंडियाइशांत शर्मारवींंद्र जडेजाअजिंक्य रहाणेन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या