IND vs NZ 2nd ODI: बारिश ने मैच रोका, 1 विकेट पर भारत का स्कोर 89, सूर्यकुमार-गिल क्रीज पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2022 12:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगीलगभग चार घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 29 ओवर का कर दिया गया।

हैमिल्टनः भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे।

खेल रोके जाने के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे। पहली बार जब खेल रोका गया तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे। लगभग चार घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 29 ओवर का कर दिया गया। खेल फिर रोके जाने के कारण मैच दोबारा शुरू होने की स्थिति में ओवरों की संख्या में और कटौती होना तय है। 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंडSuryakumar Yadav
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या