IND vs ENG: जयसवाल आपसे नहीं सीखा, आईपीएल, परवरिश और कड़ी मेहनत से सीखा, बेन पर बरसे हुसैन, ‘बैजबॉल’ रणनीति फेल, इंग्लैंड टीम को यशस्वी से सीखना चाहिए!

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथरटन के साथ चर्चा के दौरान कहा, ‘‘अगर कुछ भी हो मैं उसे देखकर सीख लूंगा।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2024 18:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवा भारतीय बल्लेबाज से सीख लेने की जरूरत है। बेन डकेट ने जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की प्रशंसा की।परवरिश और कड़ी मेहनत से सीखा है। उसने आईपीएल से सीखा है।

IND vs ENG: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने राजकोट टेस्ट में यशस्वी जयसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी को इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति से प्रभावित बताने वाले बेन डकेट की आलोचना करते हुए कहा कि मेहमान टीम को इस युवा भारतीय बल्लेबाज से सीख लेने की जरूरत है। राजकोट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद डकेट ने जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा कि टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय इंग्लैंड की वर्तमान टीम को जाता है। इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी करने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इस मैच में नहीं चल पाई और उसे 434 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। हुसैन ने डकेट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा,‘‘ जायसवाल को लेकर डकेट की टिप्पणी की उसने हमसे सीखा, मैं उसके बारे में बात करने जा रहा हूं।

उसने (जायसवाल) आपसे नहीं सीखा है बल्कि उसने अपनी परवरिश और कड़ी मेहनत से सीखा है। उसने आईपीएल से सीखा है।’’ हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथरटन के साथ चर्चा के दौरान कहा, ‘‘अगर कुछ भी हो मैं उसे देखकर सीख लूंगा।’’

हुसैन ने रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आत्ममंथन करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा,‘‘ वे सार्वजनिक रूप से या ड्रेसिंग रूम में जो भी कुछ कह रहे हों, उन्हें असल में अपने अंदर झांकने की जरूरत है। उन्हें अपने खेल की समीक्षा करने की जरूरत है। ’’

टॅग्स :IPLयशस्वी जायसवालइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडियाTeam India

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या