IND vs ENG Test: भारतीय बॉलर ने किया पलटवार, 141 की बढ़त, आकाश दीप और यश दयाल ने इंग्लैंड को 199 पर झाड़ा

IND vs ENG Test: भारत की पहली पारी 192 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले दिन एक विकेट पर 98 रन बनाकर अपना दबदबा बनाया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2024 19:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देशुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाजों का दिन रहा।आकाश और दयाल ने आपस में सात विकेट साझा किये।सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (64) को चलता किया।

IND vs ENG Test: तेज गेंदबाज आकाश दीप (56 रन पर चार विकेट) और यश दयाल (32 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ‘ए’ ने इंग्लैंड लायन्स (इंग्लैंड की ‘ए’ टीम) पर तीसरे और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां मैच में शानदार वापसी की। इंग्लैंड लायन्स की पहली पारी को 199 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 148 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 141 रन की हो गयी। भारत की दूसरी पारी में तिलक वर्मा (46) दिन की आखिरी गेंद पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गये जबकि साई सुदर्शन 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। भारत की पहली पारी 192 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले दिन एक विकेट पर 98 रन बनाकर अपना दबदबा बनाया था।

लेकिन शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाजों का दिन रहा जहां आकाश और दयाल ने आपस में सात विकेट साझा किये। दयाल ने ओलिवर प्रिंस (31) को पगबाधा कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी। उन्होंने इसके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (64) को चलता किया।

आकाशदीप ने इसके बाद इंग्लैंड लायन्स के कप्तान जोश बोहानन (10) को आउट कर टीम का स्कोर चार विकेट पर 136 रन कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने भी इस दौरान दो विकेट चटकाये।

भारत ए की दूसरी पारी में बाये हाथ के स्पिनर जेम्स कोलेस ने तीनों विकेट लिये। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (22) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकें तो वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 27 गेंद में 21 रन ही बना सके। 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडियाभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या