IND vs ENG 2025: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (2 जुलाई) अर्धशतक बनाया। इस दौरे पर उन्होंने तीन पारियों में दूसरा अर्धशतक या उससे अधिक स्कोर बनाया। इंग्लैंड के पिछले भारतीय टेस्ट दौरों पर केवल कुछ अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ही ऐसा मुकाम हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों में लगातार दो बार पचास से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 101 रन बनाए थे और एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में अर्धशतक बनाया था।
जायसवाल ने इंग्लैंड के एक ही दौरे पर दो या उससे ज़्यादा पचास से ज़्यादा स्कोर बनाने के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ नारी कॉन्ट्रैक्टर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। कॉन्ट्रैक्टर और जायसवाल दो ऐसे बाएं हाथ के भारतीय ओपनर हैं जिन्होंने एक ही इंग्लैंड दौरे पर दो या उससे ज़्यादा पचास से ज़्यादा स्कोर बनाए हैं।
जहाँ जायसवाल ने पहले टेस्ट में 101 रन बनाए और दूसरे टेस्ट में अर्धशतक बनाया, वहीं कॉन्ट्रैक्टर ने 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर दो अलग-अलग टेस्ट में 81 और 56 रन बनाए। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन (20 जून) शतक बनाया, यह इस मैदान पर टेस्ट में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाया गया पहला शतक था।
जायसवाल के शतक से पहले, हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर फारुख इंजीनियर का 1967 में बनाया गया 87 रन था। जायसवाल शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये।