IND vs ENG Live Score: टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका, तेज गेंदबाज टीम से बाहर, जानें कारण

IND vs ENG Live Score: तीस वर्ष के रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं। उन्हें हालांकि टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2024 10:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली की जगह रजत पाटीदार भारतीय टीम में होंगे।विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे।पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करके 22 रन बनाये थे।

IND vs ENG Live Score: मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘ इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार भारतीय टीम में होंगे।’ कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। तीस वर्ष के पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं। उन्हें हालांकि टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा।

उन्होंने पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करके 22 रन बनाये थे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन स्पिनरों को उतारा है । तेज गेंदबाज आवेश खान को मध्य प्रदेश के लिये अगला रणजी मैच खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है।

टॅग्स :टीम इंडियाभारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या