IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के जाल में कैसे फंसे कप्तान विराट कोहली, कहा- इस योजना पर किया काम और विकेट

IND vs ENG: पांच विकेट चटकाने वाले ओली रॉबिन्सन ने दूसरी नयी गेंद से स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर कोहली की 42 रन की पारी को खत्म किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 17:10 IST2021-08-13T17:09:19+5:302021-08-13T17:10:57+5:30

IND vs ENG fast bowler Ollie Robinson Captain Virat Kohli get caught in the trap worked on this plan and wickets | IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के जाल में कैसे फंसे कप्तान विराट कोहली, कहा- इस योजना पर किया काम और विकेट

हमारी किस्मत अच्छी थी कि यह योजना काम कर गयी।

Highlightsभारत ने गुरुवार को पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बना लिये।कप्तान विराट कोहली को आउट करना करियर का सबसे बड़ा विकेट है। लगभग 10 से 15 बार ऐसा मौका आया जब गेंद बल्ले के करीब से निकल गयी।

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने को अपने करियर का सबसे बड़ा विकेट बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन (ऑफ में विकेट के बाहर) पर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही।

ट्रेंट ब्रिज में सीराज के शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले रॉबिन्सन ने दूसरी नयी गेंद से स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर कोहली की 42 रन की पारी को खत्म किया। केएल राहुल (नाबाद 127) के करियर के छठे शतक तथा रोहित शर्मा (83) की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने गुरुवार को पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बना लिये।

रॉबिन्सन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ विराट शायद मेरा अब तक का सबसे बड़ा विकेट है इसलिए मैं इससे खुश था। यह एक बहुत बड़ा क्षण था। हमारी योजना उनके खिलाफ हमेशा चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की थी। हमारी किस्मत अच्छी थी कि यह योजना काम कर गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने निश्चित रूप से परिस्थितियों को देखा और सोचा कि हमें यहां शुरुआत में कुछ फायदा मिल सकता है। मुझे लगता है कि किसी और दिन भी यह (विकेट मिलना) हो सकता था।’’ इस 27 साल के गेंदबाज ने पहले दिन शानदार खेल का प्रदर्शन करने का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को दिया लेकिन कहा कि कई बार किस्मत ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया।

रॉबिन्सन ने कहा, ‘‘ लगभग 10 से 15 बार ऐसा मौका आया जब गेंद बल्ले के करीब से निकल गयी। अगर हमारी किस्मत अच्छी होती तो हम उस दौरान दो-तीन विकेट चटका लेते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने उनके बल्लेबाजों के खिलाफ काफी मेहनत की, उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय मिलना चाहिये लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह उन दिनों में से एक था जब गेंद बल्ले के किनारे से नहीं टकराये बिना निकल जा रही थी।’’ 
 

Open in app