India vs England, 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20आई मैच में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से मात दी। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को सीरीज में दूसरी जीत दिलाई। मेहमान टीम द्वारा 166 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.2 ओवर में 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती क्रम लड़खड़ाने के बाद तिलक वर्मा ने फंसे हुए मैच को निकाला। वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने उनका बखूबी साथ दिया, जिन्होंने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंग्लैंड के ब्रायडन कार्से ने 4 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जबकि अन्य सभी गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आया। जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में एक विकेट तो लिया मगर सर्वाधिक 60 रन भी लुटाए।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये।
भारतीय स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले। हार्दिक, अर्शदीप, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा की झोली में एक-एक विकेट आया। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की इस टी20 श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।