IND vs CAXI: प्रैक्टिस मैच में मुरली विजय ने खेली दमदार पारी, बेदम दिखी भारतीय गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच सिडनी में खेला गया एकमात्र प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा।

By सुमित राय | Published: December 1, 2018 12:33 PM2018-12-01T12:33:53+5:302018-12-01T12:33:53+5:30

IND vs CAXI: India vs Cricket Australia Eleven practice match ends in draw | IND vs CAXI: प्रैक्टिस मैच में मुरली विजय ने खेली दमदार पारी, बेदम दिखी भारतीय गेंदबाजी

मुरली विजय

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच सिडनी में खेला गया एकमात्र प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। मैच की दूसरी पारी में मुरली विजय (129) और केएल राहुल ने दमदार पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 544 रन बनाए और 186 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 221 रन बनाए।

मुरली विजय की धमाकेदार पारी

दूसरी पारी में भारत की ओर से मुरली विजय और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। केएल राहुल का विकेट डार्सी शॉर्ट ने लिया। इसके बाद मुरली विजय ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी (नाबाद 15) के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की। मुरली विजय ने 132 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 129 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 98 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने बनाए 544 रन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने पहली पारी में हैरी निएल्सन (100), डार्सी शॉर्ट (74), मैक्स ब्रायंट (64) और आरोन हार्डी (86) ने शानदार पारी खेलकर 544 रन बनाए। चौथे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादन ने तीसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 356 रनों से आगे खेलना शुरू किया और नाबाद बल्लेबाज हैरी निएल्सन ने अपनी शतकीय पारी में 170 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए।

भारत की पहली पारी में 5 बल्लेबाजों का अर्धशतक

भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (64) और पृथ्वी शॉ (66) समेत पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक की बदौलत 358 रन बनाए थे। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किया था। वहीं रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली। उमेश यादव, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली ने एक-एक विकेट लिए।

6 दिसंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी और पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में, तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Open in app