Ind vs CAXI: प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट, भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस हारकर पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

By सुमित राय | Updated: November 30, 2018 13:23 IST

Open in App

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे एकमात्र प्रैक्टिस मैच में तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 356 रन बना लिए हैं और वो भारत से सिर्फ 2 रन पीछे है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस हारकर पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं पहले दिन का खेल बारिश के कारण धूल गया था और टॉस भी नहीं हो पाया था।

भारत को 358 रनों पर ऑलआउट करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी शॉर्ट (74) और मैक्स ब्रायंट (62) ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने यहां ब्रायंट को बोल्ड कर क्रिकेट आस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 153 के स्कोर पर शॉर्ट को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। 

इसके बाद जैक कार्डर (38) और कप्तान सैम व्हाइटमैन (35) ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 213 के कुल स्कोर पर उमेश यादव ने सैम को आउट किया। इसके बाद अश्विन ने परम उप्पल (5) को रन आउट कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके बाद शमी ने जैक कार्डर को बोल्ड किया और शमी ने जोनाथन कालो (3) को विकेट के पीछे कैच कराकर मैच में भारत की वापसी कराई।

छह विकेट गिरने के बाद हैरी निएल्सन (नाबाद 56) और एरॉन हार्डी (नाबाद 69) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की पारी को संभाला और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 122 रन जोड़ लिए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामोहम्मद शमीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या