ठळक मुद्देVIDEO: 9 चौके 2 छक्के, शुभमन गिल का तूफानी शतक, भारत को दिलाई जीत...
IND vs BAN Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 228 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े। वहीं सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए और आखिर तक मैदान पर डटे रहे। गिल ने 129 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल का साथ मैदान में के एल राहुल ने दिया और उन्होंने 41 रनों की पारी खेली।