IND vs AUS World Cup Final 2023 Highlights: फिर से विश्वविजेता बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड रहे जीत के हीरो

By संदीप दाहिमा | Updated: November 19, 2023 23:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs AUS Final Highlights: भारत vs ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला, देखें लाइव स्कोरIndia vs Australia, Narendra Modi Stadium: फाइनल वर्ल्ड कप 2023 मैच, देखें लाइव स्कोरकार्डICC Cricket World Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, आँकड़े और स्कोरCWC 2023 Final: भारत रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा

IND vs AUS World Cup Final 2023 Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले से तय होगा कि अगले 4 साल तक दुनिया किसे चैंपियन के रूप में याद रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।

भारत ने बनाए 240 रन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन ही बना पाई। विश्वकप 2023 के फाइनल मैच में शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित 47 रन और श्रेयस अय्यर 4 बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 66, जडेजा ने 9 और सूर्यकुमार ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क 3, हेजलवुड ने 2 कमिंस ने 2 विकेट लिए।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन ही बना पाई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया। ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया -- ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतऑस्ट्रेलियाआईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या