IND vs AUS World Cup Final 2023 Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले से तय होगा कि अगले 4 साल तक दुनिया किसे चैंपियन के रूप में याद रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
भारत ने बनाए 240 रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन ही बना पाई। विश्वकप 2023 के फाइनल मैच में शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित 47 रन और श्रेयस अय्यर 4 बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 66, जडेजा ने 9 और सूर्यकुमार ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क 3, हेजलवुड ने 2 कमिंस ने 2 विकेट लिए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन ही बना पाई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया। ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत-- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया -- ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड