IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, कोहली ने खेली 87 रनों की पारी

विराट कोहली की 87 रनों की पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल किया।

By रुस्तम राणा | Updated: March 4, 2025 22:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कियाकोहली के अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए, जबकि अय्यर ने शानदार 45 रनों की पारी खेलीफाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगा

IND vs AUS, CT 2025 Semis: टीम इंडियाचैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। मेन इन ब्लू टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे वाली पहली टीम भी बन गई है। मंगलवार को दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा। भारत फाइनल में दूसरे सेमीफाइल की विजेता टीम से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 

विराट कोहली की 87 रनों की पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 30 रन पर अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में खोया। गिल 8 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ड्वार्शुइस की गेंद पर बोल्ड हुए।

कप्तान रोहित शर्मा लय में दिखे। लेकिन वह अपनी पारी को लंबा खींचने में नाकाम रहे। कूपर कैनोली की गेंद पर वह विकेट के सामने पगबाधा हुए। कप्तान ने 28 रन जोड़े। जबकि श्रेयस अय्यर ने शानदार 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने कोहली के साथ 91 रनों की बड़ी अहम साझेदारी की और खेल में भारत की मजबूत पकड़ बनाए रखी। अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। वहीं केएल राहुल नाबाद 42 रनों की पारी खेली। जबकि पांड्या 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं अंत में केएल राहुल ने छक्का लगाकर गेम को सफलतापूर्वक फिनिश किया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा और नैथन एलिस ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 49.3 ओवर में 264/10 रनों का स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं। पांड्या और अक्षर ने भी एक-एक विकेट लिए। 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या