Ind vs Aus, 4th Test: उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 255 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर दे रहे हैं।

By रुस्तम राणा | Published: March 09, 2023 5:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद हैंख्वाजा का साथ कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर दे रहे हैंभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए

India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए हैं। पहले दिन 90 ओवर का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ कैमरून ग्रीन 49 रन पर खेल रहे हैं। उस्मान ने भारतीय गेंदबाजी का संभलकर सामना किया। उन्होंने 246 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। ख्वाजा ने 15 चौके लगाए हैं। ख्वाजा 12 टेस्ट और 13 साल में भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2010/11 में बेंगलुरु में मार्कस नॉर्थ ने यह खिताब अपने नाम किया था। 

भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने भारत को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हैड को उनके 32 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए मारनस लबसचगने मोहम्मद शमी की गेंद पर 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेला। हालांकि वह 38 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के शिकार बने। उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोहम्मद सामी ने बोल्ड किया। 

इस प्रकार मोहम्मद शमी ने दो और अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। पहले दिन शमी ने जहां 17 ओवर फेंके, तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 20 और अश्विन ने 25 ओवर डाले। तेज गेंदबाज उमेश यादव को कोई विकेट नहीं मिला। इसी प्रकार अक्षर पटेल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों देशों के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह चौथा और अंतिम टेस्ट है। इससे पूर्व भारत इस शृंखला में 2-1 से आगे है। पहले दो टेस्ट भारत ने अपने नाम किए। जबकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत को इंदौर में बुरी तरह से मात दी। 

टॅग्स :उस्मान ख्वाजाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या