IND vs AUS 3rd Test Day 1: 109 रन पर सिमटी भारत की पारी, मैथ्यू कुहनेमैन ने झटके 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई।

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 1, 2023 12:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई।भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए।

इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए। 

टेस्ट के पहले दिन बुधवार को स्कोर इस प्रकार रहा

भारत पहली पारी: रोहित शर्मा स्टं कैरी बो कुहनेमैन 12 शुभमन गिल का स्मिथ बो कुहनेमैन 21 चेतेश्वर पुजारा बो लियोन 01 विराट कोहली पगबाधा बो मर्फी 22 रविंद्र जडेजा का कुहनेमैन बो लियोन 04 श्रेयस अय्यर बो कुहनेमैन 00 श्रीकर भरत पगबाधा बो लियोन 17 अक्षर पटेल नाबाद 12 रविचंद्रन अश्विन का कैरी बो कुहनेमैन 03 उमेश यादव पगबाधा बो कुहनेमैन 17 मोहम्मद सिराज रन आउट 00 अतिरिक्त: 00 कुल:33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर: 109 रन विकेट पतन: 1-27, 2-34, 3-36, 4-44, 5-45, 6-70, 7-82, 8-88, 9-108 गेंदबाजी: स्टार्क 5-0-21-0 ग्रीन 2-0-14-0 कुहनेमैन 9-2-16-5 लियोन 11.2-2-35-3 मर्फी 6-1-23-1

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारवींंद्र जडेजारविचंद्रन अश्विन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या