IND vs AUS, 2nd ODI: अर्धशतक लगाते ही कोहली ने किया यह कारनामा, बनाया यह खास रिकॉर्ड

Virat Kohli hit 50th half century in ODIs: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

By सुमित राय | Published: March 05, 2019 3:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया है।कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।रोहित के आउट होने के बाद कोहली को दूसरे ओवर में बैटिंग के लिए आना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। कोहली का यह अर्धशतक उनके वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद कोहली को बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। इसके बाद कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन धवन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायुडू (18) के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा।

तीन विकेट गिरने के बाद विजय शंकर को बैटिंग में प्रमोट कर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। विजय शंकर के साथ मिलकर कोहली ने तेज गति से बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

इसके साथ ही कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली को इसके लिए इस पारी से पहले 22 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में ही पूरा कर दिया। कोहली अपनी कप्तानी में भारत की ओर से खेलते हुए टेस्ट में 4,815, वनडे में 3879 (नाबाद 22), जबकि टी20 में 606 रन बना चुके हैं।

कोहली ने ये मुकाम महज 159 पारियों में हासिल किया, जबकि कोहली से पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्हें इसके लिए 164 पारियां खेलनी पड़ी थीं। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या