Ind Vs Aus 1st Test: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम में जोर आजमाइश शुरू हो गई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में हो रहा है। भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन में निपटाकर 1-0 की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया चैंपिनयशिप में पहले और भारत दूसरे नंबर पर है।
अब दोनों टीमें 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलेंगी। भारतीय गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट झटके। स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 8, रविंद्र जडेजा ने 7 और अक्षर पटेल ने एक विकेट निकाले। मोहम्मद शमी को 3 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पारी जीतः
एक पारी और 219 रन कोलकाता 1997/98
एक पारी और 135 रन हैदराबाद 2012/13
एक पारी और 132 रन नागपुर 2022/23*।
अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके पांच विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली।
सुबह अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली थी। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने महज एक सत्र में ही दस विकेट गंवा दिये और 32 .3 ओवर में 91 रन पर पवेलियन लौट गई। अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का डर आखिरकार सही साबित हुआ।
उसके ‘डुप्लीकेट’ के साथ अभ्यास करने का उनका दाव भी सटीक नहीं बैठा और इस चतुर आफ स्पिनर ने उन्हें फिरकी के जाल में बखूबी फांसकर 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिये । पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को दो और शमी को दो विकेट मिले। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।