IND vs AFG T20s: भारत और अफगानिस्तान सीरीज से हार्दिक बाहर!, सूर्या और बुमराह नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी, जानें मैच का समय और क्या है टिकट रेट

IND vs AFG T20s: अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 मैचों में भी टीम के कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 28, 2023 12:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देअंतिम फैसला चयनकर्ताओं को लेना है। रोहित विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

IND vs AFG T20s: अफगानिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हार्दिक पंड्या बाहर हो गए हैं। तमाम अटकलों के बीच यह तय है कि रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे या नहीं, आखिरकार इस पर पुष्टि हो गई है। हालांकि पुष्टि आधिकारिक नहीं है।

बीसीसीआई अधिकारी ने हाल ही में दावा किया था कि अंतिम फैसला चयनकर्ताओं को लेना है। अधिकारी ने कहा कि रोहित विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं और संभावना है कि हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 मैचों में भी टीम के कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं।

पंड्या की फिटनेस को लेकर अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि भारत के ऑलराउंडर संभवतः अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे। एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

भारत बनाम अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल, मैच का समयः

पहला टी20I, 11-जनवरी- शाम ​​7:00 बजे, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

दूसरा टी20I 14-जनवरी, शाम ​​7:00 बजे, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

तीसरा टी20I 17-जनवरी, शाम ​​7:00 बजे, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

इंदौर में भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच का सबसे सस्ता टिकट 743 रुपये का

इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच आगामी 14 जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के निचले ईस्ट स्टैंड के सबसे सस्ते टिकट के लिए दर्शकों को 743 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहली मंजिल स्थित साउथ पवेलियन के सबसे महंगे टिकट के लिए 5,947 रुपये देने होंगे।

मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने टिकट दरों की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्थानीय होलकर स्टेडियम में अफगानिस्तान पहली बार कोई मैच खेलेगा।

अधिकारी ने बताया कि भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से शुरू होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को खत्म होगी। ये मैच क्रमश: मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने हैं।

टॅग्स :आईसीसीटीम इंडियाअफगानिस्तान क्रिकेट टीमSuryakumar Yadavहार्दिक पंड्यारोहित शर्माआईसीसी रैंकिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या